सोने की तस्करी करने वाले अपराधी किस तरह से नए नए तरीकों से तस्करी करते हैं.

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से एक फ्लाइट टर्मिनल- तीन पर आई थी. इस दरमियान डिटेक्टर मशीन में चेकिंग के दौरान आरोपी पर संदेह होने पर उसे रोका गया. इसके बाद आरोपी को चेकिंग रूम में ले जाया गया जहां गहन चेकिंग के बाद पता चला कि आरोपी ने सोने को पेस्ट के रूप में जींस के अंदर कपड़े से बांधकर छुपाया हुआ था.
आरोपी की पहचान पारस मनोहर लाल पाहुजा के रूप में हुई है. वह दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पर आया था. फिलहाल सोने की तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोने की तस्करी के मामले को देखते हुए यह केस कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. कस्टम विभाग आरोपी से पूछताछ का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस गिरोह के साथ मिला हुआ है और वह किसके कहने पर सोने की तस्करी भारत आया था.
Source By :- eenaduindia
You are Visitor Number:- web site traffic statistics