सेंड स्टोन पिलर बताकर विदेश भेज रहे थे लाल चंदन, जयपुर में दो कंटेनर जब्त

जयपुर के कनकपुरा कोनकोर से सेंड स्टोन पिलर बताकर विदेश भेजे जा रहे लाल चंदन की लकड़ी के दो कंटेनर जब्त किए गए हैं। खुफिया सूचना के आधार पर डिपार्टमेंट ऑफ रैवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने यह कार्रवाई की। लाल चंदन की कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। हालांकि, विभाग ने अभी इसका आकलन नहीं किया है। यह कंटेनर भीलवाड़ा की एक कंपनी कन्साइनमेंट के जरिये विदेश भेज रही थी। डीआरआई की टीम कंपनी संचालकों से पूछताछ के लिए भीलवाड़ा पहुंच गई है। कंपनी संचालकों से देर रात तक पूछताछ जारी थी। डीआरआई यह पता लगाने में जुटी है कि लाल चंदन जयपुर कैसे पहुंचा, कहां से आया और किस वजह से विदेश भेजा जा रहा था।

 

सौजन्य से: दैनिक भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics