सेंट्रल जीएसटी का छापा

Image result for central gstमुजफ्फरनगर। जीएसटी की चोरी कर लोहे का अवैध कारोबार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाली ट्रेडिंग कंपनी अब सेंट्रल जीएसटी के निशाने पर आ गई हैं। शहर के ट्रेडर्स अभिषेक राणा के घर और फर्म पर छापेमारी की गई। टीम ने उन्हें हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ भी की। सेंट्रल जीएसटी की नोएडा और मेरठ से आई टीम ने ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले अभिषेक राणा के ठिकानों पर छापेमारी की। सेंट्रल जीएसटी के सूत्रों ने बताया कि अभिषेक राणा को हिरासत में लेकर उससे घंटों पूछताछ भी की गई। किन फैक्ट्रियों से वह जुड़े हुए हैं और कहां-कहां माल सप्लाई किया गया, इसका चिट्ठा खंगाला गया। ज्ञात रहे इससे पहले भी सेंट्रल जीएसटी की टीम यहां कई लोहा फैक्टरियों पर छापेमारी कर चुकी हैं। एक ट्रेडर को पूछताछ के बाद जेल भेजा था। जांच लगातार आगे बढ रही है और छापेमारी की कार्रवाई भी लगातार चल रही है। हाल में चार फर्जी ट्रेडिंग कंपनियों की जांच भी की गई थी।

source by amar ujala

You are Visitor Number:- web site traffic statistics