सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर विकास जाटव को सीबीआई ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

देहरादून :  मैनपावर सप्लाई कंपनी को पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए साढ़े तीन हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुए सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर विकास जाटव को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।हरिद्वार के मातेश्वरी लेबर फार्म के मालिक गोविंद गोपाल की ओर से आरोपित एक्साइज इंस्पेक्टर विकास जाटव के खिलाफ सीबीआई को शिकायत की गई थी। गोविंद के अनुसार कंपनी के पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए आरोपित उसे लबे समय से ऑफिस के चक्कर कटवा रहा था। घूस की मांग कर रहा था। आरोपित से फोन पर हुई बातचीत को भी पीड़ित ने रिकार्ड किया था। शिकायत की जांच के बाद सीबीआई ने ट्रैप कर आरोपी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान घूस के रूप में लिए गए साढ़े तीन हजार रुपये भी आरोपी अफसर के पास से बरामद हुए थे। उधर, गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने आरोपित की सपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी है। सीबीआई टीम ने आज आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।
स्रोत : हिंदुस्तान
You are Visitor Number:- web site traffic statistics