सूत्रों के अनुसार……………………..

1.दिल्ली आईजीआई एयर कोरियर टर्मिनल पर कुछ भी अच्छा नहीं कुछ सब्लेटिंग कंपनियां चल रही है। रिश्वत के दम पर कुछ दिल्ली से बाहर के लोग नई लाईसेंस लेकर काम कर रहे है सूत्रों के अनुसार यही लोग स्मगलिंग का काम करके फरार हो जाते है। कस्टम और डीआरआई की पंहुच से बाहर हो जाते है। पैसे के दम पर कोरियर के लाईसेंस बाटे जा रहे है। दिल्ली की एक कंपनी सब्लेटिंग कर रही है उस कंपनी को एक साउथ इंडियन चला रहा है जबकि मालिक दिल्ली का है इसकी जांच हो।Image result for आईसीडी तुगलकाबाद
2.डीआरआई ध्यान दे आईसीडी तुगलकाबाद में ब्रांडेंड नकली कॉस्मेटिक्स इम्पोर्ट किए जा रहे है सूत्रों की माने तो एक नामी स्मगलर का माल 6 बजें के बाद निकाला जाता है। यह स्मगलर देश के कई पोर्टों तथा एयर पोर्टों पर सोना, कॉस्मेटिक्स, सिगरेट, फूड सप्लिमेंट तथा चंदन मौका देखकर पोर्ट बदल-बदल कर माल मंगाता है।
3. आईसीडी तुगलकाबाद में 5 कंटेनर आॅटो पार्टस और क्ंजूमर गुड्स के पकड़े गए जांच जारी सूत्रों के अनुसार यह काम लंबे समय से हो रहा था इम्पोर्टर दिल्ली पीतम पुरा के बताए जा रहे है

You are Visitor Number:- web site traffic statistics