सीबीईसी ने दी कारोबारियों को डिजिटल हस्ताक्षर की अनुमति

नई दिल्ली : सरकार ने कारोबार करना सुगम बनाने और लेनदेन की लागत कम करने के उद्देश्य से व्यवसायियों को दस्तावेजों को इलेक्ट्रानिक रूप में रखने और डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त चालान की अनुमति दे दी। images
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक वक्तव्य में कहा है कि उद्योग व्यापार की सुविधा के लिये सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों के तहत केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड सीबीईसी व्यवसाय करना सुगम बनाने की दिशा में कई कदम उठा रहा है। इस तरह का हाल में एक जो कदम उठाया गया उसमें व्यापार जगत को कानूनी तौर पर दस्तावेज के रूप में रखे जाने वाले कागजातों के स्थान पर उन्हें कंप्यूटर में जमा कर इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के तौर पर रखने को प्रोत्साहित किया है। इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर में डिजिटल हस्ताक्षर वाले चालान के उपयोग की भी अनुमति दी गई है। वक्तव्य के अनुसार, बजट में इससे जुड़े कानूनी प्रावधान का संशोधित करने का कदम उठाया गया है। इस संबंध में अधिसूचना और प्रपत्र जारी किये जा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा है कि इन संशोधन से कामकाज में सुगमता आने के साथ साथ यह पर्यावरण के अनुकूल भी हैं और इनसे कारोबारियों के लिये लेनदेन करने की लागत भी कम होगी।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics