सीबीईसी ने चाइनीज़ सीएफएल पर बढ़ाई एंटी डंपिंग ड्यूटी

नई दिल्ली :  भारत सरकार ने चीन से आयात होने वाली 26 वाट तक की कॉम्पैक्ट फ्लोरेसेंट लैंप (सीएफएल) पर 0.302 डॉलर प्रति नग एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक यह ड्यूटी पांच साल तक जारी रहेगी। सरकार के एक फैसले से देश की सीएफएल बनाने वाली बड़ी कंपनियों के साथ ही तमाम छोटी इकाइयों को राहत मिलेगी।
कई बड़ी कंपनियों को होगा फायदाcfls-2
भारत में बजाज इलेक्ट्रिकल्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड, एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लि. और हैवेल्स इंडिया लि. मैन्युफैक्चरर्स जैसी बड़ी कंपनियों के साथ ही तमाम छोटी कंपनियां सीएफएल का विनिर्माण व बिक्री करती हैं।
जारी हुआ नोटिफिकेशन
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि चीन से निर्यात की जाने वाली सीएफएल सामान्य से कम कीमत पर होती हैं, इसीलिए डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अगर एंटी डंपिंग ड्यूटी नहीं लगाई जाती है तो चीनी उत्पादों से घरेलू उद्योग को खासी चोट पहुंचेगी।

स्रोत : भास्कर

You are Visitor Number:- web site traffic statistics