सीबीआई ने त्रिची हवाईअड्डे पर किया तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश

पकड़े गए सीमाशुल्क अधिकारी तस्करों से रिश्वत लेते थे।

अधिकारियों ने आज बताया कि सी बी आई ने कल शुरू हुए अपने औचक निरीक्षण अभियान में सहायक आयुक्त, सीमाशुल्क एस एम वेंकटेसुलू, अधीक्षकों-कालुगसलामूर्ति और एस रामकृष्णन, निरीक्षकों-एस अनीस फातिमा और प्रशांत गौतम तथा सीमाशुल्क विभाग में काम करने वाले एक मल्टी टास्क कर्मचारी को पकड़ा है।

पकड़े गए 13 अन्य लोगों में से दो लोगों के पास श्रीलंकाई पासपोर्ट थे।

उन्होंने बताया कि कार्रवाई यह सूचना मिलने पर की गई कि त्रिची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारी भ्रष्ट आचरण में लिप्त हैं और वे तस्करों तथा सिगरेट पैकेट, सोना, शराब की बोतलें आदि जो भारत में प्रतिबंधित हैं, लाने वालों से नियमित तौर पर रिश्वत लेते हैं।

सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन अभी औपचारिक गिरफ्तारी होनी बाकी है।

सौजनय से: बिजनेस स्टैंडर्ड

You are Visitor Number:- web site traffic statistics