सानिया को कथित कर चोरी के लिए नोटिस जारी

saniaहै

दराबाद सर्विस टैक्स के कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने या कथित कर चोरी के लिए टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है।
यहां प्रधान आयुक्त, सेवाकर कार्यालय द्वारा छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया।
नोटिस में कहा गया, ‘वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना (बचने) को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुडे तथ्य या.. और दस्तावेज हैं।’

सौजन्य से : नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics