शौचालय में मिला 4 किलो सोना

मुंबई : साल 2015 को तीन महीने बीत चुके हैं और इन तीन महीनों में मुंबई एयरपोर्ट पर 150 किलोग्राम गोल्ड जब्त किया जा चुका है। गोल्ड बरामद होने का यह सिलसिला अब भी लगातार जारी है। यात्रियों और बिचौलियों के अलावा विमान की सीटों और शौचालय से भी आए दिन बेनामी गोल्ड बरामद होता है। इसी कड़ी में जेट एयरवेज के एक विमान 9डब्ल्यू 585 के शौचालय से 4 किलो गोल्ड जब्त किया गया। यह विमान दुबई से आया था और इसे अपने अगले दौरे के लिए अहमदाबाद निकलना था।
कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को इस विमान में गोल्ड होने की टिप मिली। इसके बाद विमान की बारीकी से तलाशी ली गई। तलाशी में शौचालय के कमोड के नीचे 100 ग्राम गोल्ड के 40 बिस्किट मिले। गोल्ड की कुल कीमत 97,32,800 रुपये आंकी गई। यह गोल्ड किसका था और किसने विमान में छिपाया था, इस बारे में अभी जांच जारी है। ऐसा ही मामला 8 अप्रैल को भी सामने आया था जब तीन विमानों की सीट के नीचे से 1.65 करोड़ रुपये का 6.97 किलो गोल्ड बरामद किया गया था। इस गोल्ड को विमानों में भोजन आपूर्ति करने वाली कंपनी के दो लोगों द्वारा एयरपोर्ट से बाहर लाते हुए पकड़ा गया थे। यह गोल्ड भी किसका था और किसने छिपाया यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्रोत : एनबीटी
You are Visitor Number:- web site traffic statistics