शारजाह से बढ़ी तस्करी, फिर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 787 ग्राम सोना व 3 लाखा की सिगरेट

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को शारजाह से आए दो यात्रियों के पास से 30 लाख 32 हजार रुपए का सोना बरामद किया गया। वहीं, दूसरे एक और यात्री के पास से 3 लाख से अधिक रुपए का विदेशी सिगरेट भी बरामद किया गया।

बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से शारजाह से वाराणसी पहुचे यात्रियों का कस्टम जांच की जा रही थी। कस्टम जांच के दौरान अधिकारियों को दो यात्रियों पर संदेह हुआ और इसके बाद दोनों यात्रियों की सघनता से जांच की गई, तो जांच के दौरान दोनों यात्रियों के पास से 787 ग्राम से अधिक सोना बरामद हुआ।

वहीं एक यात्री के पास से बीस हजार चार सौ पीस विदेशी सिगरेट बरामद किया गया। सोना और सिगरेट जब्त करने के बाद लिखित कार्रवाई करके यात्रियों को छोड़ दिया गया। हालांकि यात्रियों के नाम और पता के बारे में कस्टम टीम द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। कस्टम अधिकारी अधिकांशतः कोई भी जानकारी देने से कतराते रहते है।

 

सौजन्य से: अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics