विमान के शौचालय से 8 किलो गोल्ड मिला

 मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर आए दिन गोल्ड की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कई मौकों पर गोल्ड को एयरपोर्ट से बाहर निकालने और तस्करी में सहयोग करने के लिए एयरलाइन और एयरपोर्ट स्टाफ का नाम सामने आता है, लेकिन इस बार एक एयरलाइन स्टाफ की मुस्तैदी के चलते पौने दो करोड़ रुपये का गोल्ड जब्त किया गया।1

मामला इंडिगो एयरवेज की फ्लाइट संख्या 6ई-62 का है। यह विमान सोमवार सुबह दुबई से आया था और कुछ घंटे मुंबई रुकने के बाद इसे चेन्नै के लिए निकलना था। इसी दौरान इंडिगो एयरलाइंस के एक सुरक्षा कर्मचारी ने विमान के पीछे वाले शौचालय में एक-एक किलोग्राम गोल्ड के 8 बिस्किट देखे। सुरक्षा कर्मी ने तुरंत कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को गोल्ड के बारे में बताया। यूनिट ने तुरंत मौके पर जाकर गोल्ड जब्त किया। जब्त गोल्ड का बाजार भाव करीब 1,82,23,920 रुपये आंका गया। यह गोल्ड किसने रखा था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। साथ ही, यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह गोल्ड मुंबई में किसी के द्वारा निकाला जाना था या यह चेन्नै भेजा जा रहा था। इस साल अब तक लगभग 300 किलोग्राम गोल्ड जब्त किया जा चुका है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics