विदशी कंपनियों पर डीआरआई की जाँच, एफटीए के उन्लंघन का आरोप

नई दिल्ली : घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली अग्रणीय मल्टीनेशनल कंपनियां पर करोड़ों रूपये की टैक्स हेराफेरी का आरोप लग रहा है।toshiba1

डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अनुसार ये कंपनियां एफटीए समझौते की आड़ में ड्यूटी बेनिफिट के लिए हेराफेरी कर रही हैं। तोशिबा, हाइयर, और अन्य जापानी कंपनियां इसको लेकर डीआरआई के निशाने पर हैं। तोशिबा इंडिया को इसके लिए 100 करोड़ का कारण बताओ नोटिस भेजा गया है जबकि चीनी गुड्स मेकर कंपनी हाइयर पर लगभग 26 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है। तोशिबा ने कहा है कि वह डीआरआई द्वारा की जा रही इस जाँच में पूरी मदद करेंगे।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics