मेमोरी कार्ड चोरी करने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़: 6 गिरफ्तार

d11419046-largeनई दिल्ली: आईजीआई थाना पुलिस ने एयरपोर्ट पर कार्गो से चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार एयरपोर्ट पर काम करने वाले कस्टम क्लीयरिंग एजेंट भी शामिल हैं। उनके पास से चोरी के 26 हजार से ज्यादा मेमोरी कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान संजीव, अनुज तोमर, अंकुर मलिक, देवेंद्र कुमार, विजय तोमर और हंस जैन के रुप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना अक्टूबर की है। जेएनएस लाजिस्टिक कंपनी के अश्वनी भट्ट ने आईजीआई एयरपोर्ट पर मंगाए गए कागरे की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि हांगकांग से 26 हजार मेमोरी कार्ड का शिपमेंट एयरपोर्ट पर आया था। उन कार्ड को कस्टम हाउस एजेंट के माध्यम से पीतमपुरा स्थित श्रीहरि ओवरसीज नाम की कंपनी को सौंपा जाना था। एसीपी राज कुमार व आईजीआई थाने के एसएचओ सतीश मलिक ने कार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, लेकिन उसमें चोरी की वारदात का फुटेज नहीं आ पाया था। बाद में इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के जरिए आरोपियों की पहचान हो गई। पता चला कि आरोपी चोरी के मेमोरी गार्ड को करोलबाग के गफ्फार मार्केट में बेचने की जुगत में लगे हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संजीव, विजय तोमर व हंस जैन को गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने अंकुर, अनुज तोमर, देवेंद्र और दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 26,400 मेमोरी कार्ड भी बरामद कर लिए गए, इनकी कीमत 36 लाख रुपये है। पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संजीव, अनुज तोमर, अंकुर मलिक और देवेंद्र कुमार कस्टम क्लीयरिंग स्टाफ हैं और सभी मूलरुप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे महिपालपुर एक्सटेंशन में रह रहे थे। जबकि अन्य आरोपी विजय तोमर अनुज का भाई है और हंस जैन उत्तर प्रदेश के बड़ौत में मोबाइल की दुकान चलाता है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics