मेक इन इंडिया के नाम पर घाना से हो रही है गोल्ड तस्करी

नई दिल्ली : एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार मेक इन इंडिया का गलत फायदा उठाकर भारत में सोने की तस्करी की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक घाना के रास्ते कच्चे सोने का इंपोर्ट हो रहा है और दुबई से हवाला के जरिए पेमेंट किया जा रहा है। घाना सरकार ने अखबार में विज्ञापन देकर घाना के रास्ते इंपोर्ट हो रहे कच्चे सोने का पेमेंट दुबई में होने को लेकर आगाह किया है। भारत में गोल्ड के इम्पोर्ट करने पर 8 फीसदी की दर से कस्टम डूटी और 1 फीसदी की दर से एक्साइज डूटी देनी होती है। वहीं एक्साइज फ्री होने की वजह से उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की रिफाइनरियों में इंपोर्ट किए गए कच्चे सोने का इस्तेमाल किया जा रहा है। घाना में सालाना 8 टन सोने का उत्पादन होता है, लेकिन पिछले 1 साल में घाना से भारत में 100 टन से ज्यादा सोने का इंपोर्ट हुआ है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics