मुम्बई कस्टम ने जब्त किये करोड़ों के स्मार्ट आईफोन

मुंबई : अभी हाल ही में लांच किए गए एप्पल का नया स्मार्टफोन आईफोन 6एस और 6एस प्लस की स्मगलिंग के मामले भारत में बढ़ रहे हैं। ऐसे में यदि आप बिना कस्टम डूटी चुकाए गए आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो एक बार फिर से सोच लें। ऐसा करते हुए पाए जाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। इतना ही नहीं आईफोन के नए मॉडल की तस्करी करने वालों को जेल भी हो सकती है। मुंबई में कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से पिछले दो हफ्तों में सवा करोड़ रुपए कीमत के आईफोन जब्त किए हैं। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कोई यात्री ग्रीन चैनल के बाहर आ जाता है, तो उसे सीमा शुल्क के अलावा जुर्माना भी भरना होगा। इससे बचने के लिए सभी यात्रियों को चेतावनी जारी की है कि अगर उन्होंने कहीं से भी नया आईफोन खरीदा है, तो उसकी जानकारी और बिल आदि जरूर पेश करें। अधिक संख्या में आईफोन लाते हुए पकड़े जाने पर यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के अनुसार गिरफ्तार भी किया जा सकता है। मुंबई एयरपोर्ट के एडिशनल कमिश्नर ऑफ कस्टम्स मिलिंद लांजेवर ने बताया कि तकनीकी तौर पर 45 हजार रुपए से अधिक की खरीद करने पर यात्रियों को इसके बारे में जानकारी देनी होती है। इससे अधिक राशि की खरीद पर 36 फीसद कस्टम डूटी देनी होती है। मगर, अधिकांश यात्री इसके बारे में नहीं जानते हैं। उन्होंने बताया कि सिंगापुर, बैंकॉक, हांगकांग, इस्तांबुल, लंदन, दुबई और जोहांसबर्ग से आईफोन सस्ती कीमत में खरीदकर तस्कर उन्हें भारत में महंगी कीमत पर बेच रहे हैं।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics