मुंबई कस्टम प्रिवेंटिव ने 4 करोड़ रुपये का माल पकड़ा

Image result for मुंबई कस्टम प्रिवेंटिव ने 4 करोड़ रुपये का माल पकड़ा

मुंबई। मुंबई कस्टम की मेरिन ऐंड प्रिवेंटिव विंग ने पिछले न्हावा शेवा पोर्ट पर 40 फीट आकार का एक कंटेनर जब्त किया और जब उसकी जांच की तो उसके नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि जहां आयातक ने केवल 29 कार्टन ही घोषित किए थे। इस कंटेनर में 900 कार्टन मिले, जिनमें करीब 4 करोड़ रुपये का अघोषित माल था, जबकि आयातक ने केवल 9 लाख रुपये का माल घोषित करते हुए 2 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी भरी थी। इस पर कस्टम को करीब 1.25 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी मिलने का अनुमान है। यह माल दुबई से आ रहा था और इसे एफटीडब्ल्यूजेड न्हावा शेवा में जब्त किया। आयातित माल की डिलीवरी गोरेगांव के रामचंद्र ऐन्टरप्राइजेज के नाम थी। कस्टम डिपार्टमेंट उसकी तलाश में है और उसे कभी भी अरेस्ट कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस कंटेनर को एफडीए की एनओसी भी नहीं है। आयातक ने इस कंटेनर को कहकर आयात किया था कि इसमें स्क्रैबर(बर्तन साफ करने के लिए काम आने वाला) है। जब यह कंटेनर खोला गया तो इसमें शुरूआत में और ऊपर-ऊपर 29 कंटेनर इसी स्क्रैबर से भरा हुआ था ताकि कस्टम वालों को पता नहीं चले कि पीछे वाले कार्टन में क्या है। कस्टम वालों को शक हुआ और उन्होंने पीछे वाले कार्टन भी चेक किए जिसमें अनेक आयातित चीजें जैसे फूड स्टफ, कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम, डियोडरेंट, साबुन और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स थे। साथ ही कुछ ऐसे कार्टन भी थे जिनमें परफ्यूम था जो सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए मंगाए गए थे। कस्टम के अनुसार, इन आयातित पदार्थों की स्कूल-कॉलेज, क्लब, डिस्को, पब और हाई सोसायटी में भारी मांग है। इसमें बहुत ज्यादा मुनाफे को देखते हुए इसका आयात चोरी-छिपे किया जाता है। जहां स्क्रैबर के आयात करने पर बहुत कम कस्टम ड्यूटी लगती है वहीं इन फ?ूडस्टफ के आयात पर 30 पर्सेंट कस्टम ड्यूटी देनी पड़ती है। इसी ड्यूटी को बचाने के लिए आयातक इस तरह की तरकीब अपनाते हैं।

सौजन्य से : नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics