मुंबई एयरपोर्ट पर सवा करोड़ रुपये का सोना जब्त

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर मई महिने में गोल्ड की तस्करी का सबसे बड़ा मामला सामने आया। इसमें एक पुरुष और एक महिला से 1,30,19,061 रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया। ये दोनों सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे जेट एयरवेज की एक फ्लाइट द्वारा बैंकॉक से आए थे।
gold
फ्लाइट संख्या 9डब्ल्यू 0061 से आए ललित नारायण ने गोल्ड के 26 बिस्किट लोहे की प्लेट में लपेट कर रखे थे। जबकि महिला रंजीत कौर ने गोल्ड की आठ चूड़ियां पहनी थीं जिसे इसने चांदी के रंग की टेप चढ़ा कर छिपा रखा था। ललित नारायण गोल्ड को अपनी बैगेज ट्राली के ऊपरी हिस्से में चिपका कर छिपाते हुए इंटरनैशनल एयरपोर्ट से बाहर लाने की फिराक में था।
कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने संदेह के आधार पर इन दोनों यात्रियों को रोका। इन दोनों से बरामद गोल्ड का कुल वजन 5148 ग्राम आंका गया। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है, मंगलवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
स्रोत : नवभारत टाइम्स
You are Visitor Number:- web site traffic statistics