मस्कट से आए एक विमान में कस्टम ने 4 किलो सोना बरामद किया

Image result for goldनई दिल्ली : मस्कट से आए एक विमान की सीट में से कस्टम ने चार किलो सोना बरामद किया है। मामला इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है। कस्टम संयुक्त आयुक्त ने बताया कि एयर इंटेलीजेंस एंड प्रिवेंटिव यूनिट को सूचना मिली थी कि मस्कट से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई.974 से एक मुसाफिर सोना लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने वाला है।
सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए उसने सोने को विमान की सीट के कुशन में छिपाया है। कस्टम प्रिवेंटिव की टीम ने एयरोब्रिज पर घेराबंदी कर ली। चूंकि कस्टम को यह नहीं पता चल रहा था कि विमान की किस सीट में सोना छिपाया गया है।
लिहाजा पहले सभी यात्रियों को विमान से डिबोर्ड कराया गया फिर विमान की तलाशी शुरू हुई।
तलाशी के दौरान कस्टम ने सीट संख्या 30एफ से सोना बरामद कर लिया। इसके बाद ग्रीन चैनल में मौजूद अधिकारियों को मुसाफिरों के बोर्डिंग पास चेक करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान टीम में सीट संख्या 30 एफ पर बैठे शख्स को हिरासत में ले किया। पूछताछ में कबूलनामे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बरामद किए गए सोने का भार करीब चार किलो है। इसकी कीमत एक करोड़ 17 लाख 28 हजार 800 रुपए बताई जा रही है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics