बेटी और दामाद के साथ करता था हेरोइन की तस्करी, गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, जालंधर : बेटी राधिका और दामाद कुलदीप ¨सह के साथ हेरोइन सप्लाई करने जा रहे शहीद बाबू लाभ ¨सह नगर निवासी अमरचंद को सीआइए स्टाफ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के पास से छह ग्राम हेरोइन के साथ करीब 35 हजार रुपये, जो ड्रग्स बेचने पर मिले थे, एक मोबाइल, सोने के गहने भी बरामद हुए। कुलदीप ¨सह और अमरचंद को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि हेरोइन की सप्लाई देने और लेने वालों के बारे में पता लगाया जा सके। एएसआइ ब्रह्म लाल ने बताया कि सूचना पर वेरका मिल्क प्लांट के पास नाकाबंदी कर शक के आधार पर दो बाइकों पर महिला समेत आ रहे तीन लोगों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से हेरोइन मिली। जांच में सामने आया कि कुलदीप ¨सह और अमरचंद के खिलाफ पहले भी शराब और एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं जबकि राधिका पहली बार पकड़ी गई है। एएसआइ ब्रह्मलाल ने बताया कि शराब का काम करते-करते अमरचंद और कुलदीप हेरोइन बेचने लगे थे। उनसे पूछताछ की जा रही है कि वह हेरोइन किससे लाते थे और किस किस को सप्लाई करते थे।

बेटी और दामाद के साथ करता था हेरोइन की तस्करी, गिरफ्तार

आठ पेटी अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार स्पेशल ऑपरेशन यूनिट ने आठ पेटी अवैध शराब के साथ बाबा दीप ¨सह नगर, सोढल निवासी अमनदीप ¨सह उर्फ अमन को काबू किया है। स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप ¨सह ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुमित ऐरी को सूचना मिली थी कि बाबा दीप ¨सह नगर के एक खाली प्लाट में दो लोग अवैध शराब बेच रहे हैं। मौके पर छापेमारी की तो अमन को काबू कर लिया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। नवदीप ¨सह ने बताया कि अमन को थाना 8 की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उसके साथी की तलाश की जा रही है।

सौजन्य से: जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics