बदरपुर बॉडर पर पकड़ी गयी लाखों रुपए की विदेशी सिगरेट

Mhoje_cigarrettesmugle_photo_jpg (1)नई दिल्ली : दिल्ली के ट्रेड और टैक्स डिपार्टमेंट ने उन डीलर्स के खिलाफ कड़ी निगरानी शुरू की है, जो दूसरे राज्यों से स्मगलिंग करके दिल्ली में माल लाते हैं। ट्रेड और टैक्स डिपार्टमेंट विभाग के कमिश्नर एस. एस. यादव ने बताया कि विभाग ने जांच टीमों को दिल्ली के मेन एंट्री पॉइंट जैसे कंटेनर डिपो, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डे के साथ खास बाजारों में तैनात कर दिया है। टीमें लगातार जांच कर रही हैं। जिस भी वीइकल में स्मगलिंग का माल मिल रहा है, उस पर दिल्ली वैल्यू एडेड टैक्स एक्ट, 2004 के तहत कानूनी एक्शन लिया जा रहा है। हाल ही में जांच में 50 लाख रुपये की इंपोर्टेड सिगरेट बरामद की गई है। यादव ने बताया कि 12 नवंबर को रात में गश्त के दौरान विभाग की एक टीम को बदरपुर बॉर्डर पर दो मिनी ट्रक की जांच में इंडोनेशियाई ब्रैंड ‘गुदांग गरम इंटरनैशनल’ की सिगरेट मिली। जांच में पता चला कि सिगरेट देश में अवैध रूप से आयात की गई है। इन सिगरेट की कीमत 50 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है। केंद्र सरकार की इंफोर्समेंट एजेंसी ने भी जांच शुरू कर दी है। यादव ने बताया कि ट्रेड और टैक्स डिपार्टमेंट दिल्ली में व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है, टैक्स चोरी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics