फर्जी आधार कार्ड के जरिये एयर टिकट बुक करवा कर करोड़ों के सोने की तस्करी में पकड़े गए

Image result for train ticketM.P :- फर्जी आधार कार्ड के जरिये एयर टिकट बुक करवा कर करोड़ों के सोने की तस्करी में पकड़े गए दो आरोपियों के खिलाफ एरोड्रम पुलिस ने डीआरआई की रिपोर्ट के बाद धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पकड़ाए आरोपियों में एक महिला है और उसका पुरुष। दोनों करोड़ों के सोने की तस्करी के लिए फर्जी रूप से अपनी आइडेंटिटी छिपाकर तस्करी के लिए सोना ले जा रहे थे।

एएसपी मनीष खत्री ने बताया कि वर्ष 2018 के अक्टूबर में करोड़ों रुपए के सोने की तस्करी करने वाली महिला और एक पुरुष को फर्जी आधार कार्ड के साथ एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने पकड़ा था। इनके नाम आरोपी मोहम्मद मिनाज आलम (38) निवासी बिहार व अनिता कुमार सहगल (46) निवासी नई दिल्ली हैं। जांच के बाद सामने आया कि दोनों ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर एयर टिकट बुक कराए थे। दोनों के खिलाफ एरोड्रम पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया है। दोनों ने बताया कि इन्होंने सोने की तस्करी के लिए ही फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे। इसी फर्जी आधार कार्ड पर एयर टिकट भी बुक करवाए थे और करोड़ों का सोना ले जाने वाले थे। इससे पहले ही खुफिया जानकारी पर दोनों पकड़े गए।

Dainik bhaskar

You are Visitor Number:- web site traffic statistics