पाक महिलाओ को गोल्ड तस्करी करते कस्टम विभाग ने पकड़ा

जोधपुर : पाकिस्तान से यात्रियों को लेकर लौटी थार एक्सप्रेस में दो पाकिस्तानी महिलाओं से कस्टम विभाग ने 240 ग्राम अवैध सोना पकड़ा। यह सोना चूडि़यां व कड़े बनाकर लाया गया था।gold-sun-taskari
इस बारे में महिलाओं से पूछताछ जारी है। कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त बहादूर सिंह ने बताया कि1 अगस्त को थार एक्सप्रेस मुनावाब रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां यात्रियों की तलाशी ली गई। इस दौरान पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आई दो महिलाओं से 240 ग्राम सोने की चूडि़यां बरामद की, यह सोना अवैध था। महिलाओं के अन्य सामान की भी तलाशी ली गई। कस्टम विभाग का कहना है कि थार एक्सप्रेस पर विशेष नजर रखी जा रही है।
कस्टम की ओर से पिछले पन्द्रह दिन में थार एक्सप्रेस से पाकिस्तानी यात्री से सोना पकडऩे की यह दूसरी कार्रवाई है। गत 18 जुलाई को भी कस्टम ने पाकिस्तान से आई एक महिला से 120 ग्राम सोना पकड़ा था।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics