पकड़ा गया बड़ा ड्रग माफिया बाबा दवाड़े

मुंबई :  दिल्ली और मुंबई की डिपार्टमेंट ऑफ  रेवेन्यू इंटेलिजेंस  ( डीआरआई ) की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन में महाराष्ट्र के बड़े ड्रग्स माफिया बाबा दवाड़े को अपने गिरफ्त में ले लिया। सूत्रों की माने तो डीआरआई को सुचना मिली थी कि  बाबा दवाड़े कल्याण में स्थित शेलार पार्क बिल्डिंग में रह रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही 500 किलो ड्रग्स (30 करोड़) से लदा ट्रक  दिल्ली पुलिस के हाथ  लगा था जिसके चलते पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर सहित 2 लोगों को अपने गिरफ्त में लिया था और उसी दौरान बाबा दवाड़े वहां से भाग खड़ा हुआ था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि जब्त की गयी ट्रक महाराष्ट्र के सोलापुर में स्थित एक फैक्ट्री की है जिसका मालिक बाबा दवाड़े है।
इस ड्रग्स को बड़ी ही चालाकी से तारपोलिन से पैक किया गया था। वहीं चौंकाने  वाली बात यह है कि कागज़ पर यह बताया गया था कि इस ट्रक में पपीता ले जाया जा रहा है। ट्रक को जब्त करने के बाद से ही दिल्ली की डीआरआई टीम बाबा दवाड़े की तलाश में जुट गयी थी, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाबा दवाड़े ने कबूल किया है कि वो ड्रग्स के सप्लाई में शामिल है। पुलिस से  हुई बातचीत में बाबा दवाड़े ने कई अहम खुलासे भी किये, उसने कहा कि ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार मरीन ड्राइव के पुलिस कांस्टेबल धर्मराज कालोखे के अलावा कोनडूसकर ट्रेवल के मालिक को वह  ड्रग्स सप्लाई किया करता था। उसने यह भी बताया की ड्रग्स के धंधे से होने वाली कमाई से उसने  कल्याण पश्चिम में  बिडला कॉलेज के समीप अपने एक रिश्तेदार के नाम से 140  एकड़ ज़मीन खरीदी है जिसके लिए उसने 70 लाख रूपये दिए है। बाबा दवाड़े से हुई पूछताछ में यह भी  खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र के कुछ नेताओं के साथ भी उसके अच्छे संबंध  है।
You are Visitor Number:- web site traffic statistics