नेपाल में भारतीय करेंसी रोक लगने पर बढ़ी चौकसी

Image result for new inrसिद्धार्थनगर : नेपाल में नई भारतीय करेंसी लेन-देन पर रोक लगने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर एजेंसियों के अधिकारियों ने रविवार को कस्टम आफिस ककरहवा में बैठक किया। नेपाल से आने वालों पर कड़ी चौकसी बरतने का निर्णय लिया गया।

दो सौ, पांच सौ, व दो हजार के नए भारतीय नोटों के प्रचलन पर नेपाल सरकार ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय करेंसी बड़े पैमाने में प्रचलन में है। नेपाल के व्यापारी लेनदेन में भारतीय नोटों का इस्तेमाल करते हैं। वहां प्रचलन में नई करेंसी को सीमा पार कराया जा सकता है। इसको देखते हुए सीमा पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। निरीक्षक सीमा शुल्क विमल यादव ने कहा कि नेपाल में चल रही भारतीय नई मुद्रा को सीमा पार कराने की कोशिश किया जा सकता है। इसी को ²ष्टगत करते हुए एसएसबी, पुलिस के साथ रणनीति तैयार की गई है।

source by :- dainik jagran

You are Visitor Number:- web site traffic statistics