दुबई से आए युवक से सोने के सात बिस्कुट बरामद

 

Image result for gold smugglingअमृतसर: श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक युवक से 7 सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। दिल्ली निवासी युवक स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से अमृतसर आया था। युवक ने जुराबों के नीचे पहनी हुई गर्म पट्टी में इसे छिपाया हुआ था। बरामद किए 816 ग्राम सोने बिस्कुटों की मार्केट कीमत 24,90,470 रुपये है।
दिल्ली निवासी युवक मोहित भट्ट पुत्र रामप्रसाद ंभट्ट सुबह 11 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरा। कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर पीएस गिल व अधिकारियों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं। प्राथमिक जांच में संदेह होने के बाद जब मेटल डिटेक्टर से गहनता से जांच की गई तो पाया गया कि युवक ने दाहिने पैर में पहनी जुराब के नीचे गर्म पट्टी बांधी हुई थी। मेटल डिटेक्टर में भी उसके अंदर कुछ होने के संकेत मिले। जब पट्टी खुलवाई गई तो उसमें पैकेट में बंधे सात सोने के बिस्कुट मिले। विभागीय अधिकारियों ने सोने को कब्जे में लेने के साथ मोहित भट्ट व दिल्ली से उसे लेने आए 40 वर्षीय हरसिमरन सिंह को भी हिरासत में ले लिया। कस्टम कमिश्नर कैप्टन संजय गहलोत ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और इसके पीछे के नेक्सेस को भी बेपर्दा किया जाएगा।

सौजन्य से :  दैनिक जागरण

You are Visitor Number:- web site traffic statistics