दिल्ली के 10 बड़े क्लीयरिंग एजेंटों के लाइसेंस निलंबित

नई दिल्ली : कस्टम विभाग ने अब दिल्ली के दो बड़े पोर्टों आईसीडी तुगलकाबाद और पड़पड़गंज से 10 बड़े नामी क्लीयरिंग एजेंटों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन क्लीयरिंग एजेंटों की संलिप्तता कुछ दिन पहले डीआरआई द्वारा ड्रॉ -बैक एक मामले के बाद सामने आई थी।
गौरतलब है कि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने कुछ दिन पहले  एक ऐसे  रैकेट का पर्दाफाश किया था  जिसने ड्रॉ-बैक के जरिये तकरीबन 500 कंटेनरों में कारपेट के नाम पर रजाई कवर दिल्ली के पटपड़गंज और तुगलकाबाद से दुबई और मलेशिया  भेजा था।  जिससे लगभग 2700 करोड़ का रेवेन्यू नुकसान हुआ था। इस मामले में  तब से लगातार जाँच चल रही थी अब मामले में कार्रवाई करते हुए कस्टम ने 10 बड़े क्लीयरिंग एजेंटों के लाइसेंस निलंबित  कर दिए हैं।
You are Visitor Number:- web site traffic statistics