दिल्ली आईसीडी पड़पड़गंज में पटाखे फूटे

नई दिल्ली : कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 13 सितम्बर 2015 को कहा कि इस साल भी चीन से आयात होने पटाखों पर प्रतिबन्ध जारी रहेगा और कस्टम विभाग को इसके लिए सतर्क किया गया है। सीमा शुल्क विभाग को पटाखों की कन्साइनमेंट पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि चीन से आने वाले पटाखों को किसी भी कीमत पर रोका जाये।cheeni
रेवेन्यू न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के आईसीडी पड़पड़गंज में भारी मात्रा में तस्करी के पटाखे पकडे गए हैं। यह पटाखे चोरी छिपे बिना ड्यूटी दिए निकाले जा रहे थे।

गौरतलब है कि हर साल दीवाली से ठीक पहले देश के सारे बड़े कंटेनर पोर्टों पर चीन से बड़ी मात्रा में तस्करी के जरिये पटाखे आते हैं। इन पोर्टों में तुगलकाबाद, मुंद्रा, नहवासेवा सहित कई पोर्ट शामिल है। कस्टम विभाग अब इन पोर्टों पर सतर्क है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics