तीन शहरों में पकड़ी गई 50 किलो सोने की तस्करी, 6 गिरफ्तार

गुवाहाटी
राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) ने 11 और 12 नवंबर की मध्यरात्रि कुल 51.66 किलो सोने की तस्करी पकड़ी है। जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 20.40 करोड़ रुपये है। गुवाहाटी, सिलिगुड़ी और वाराणसी में तीन अलग-अलग ऑपरेशन्स में एजेंसी को यह सफलता मिली।

तस्करी से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में डीआरआई के अधिकारियों ने खुफिया इनपुट के आधार पर एनएच-31 पर एक गाड़ी का पीछा कर उसे रुकवाया और 25.77 किलो सोना बरामद किया।

उधर गुवाहाटी में एक गाड़ी से 18.59 किलो सोना बरामद किया। वाराणसी में डीआरआई ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पहुंचकर 2 यात्रियों को दिल्ली जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से उतारा और उनके पास से 7.3 किलो सोना बरामद किया।

 

सौजन्य से: नवभारत टाइम्स

You are Visitor Number:- web site traffic statistics