डीजीसीईआई ने 400 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी

Image result for डीजीसीईआई

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की खुफिया इकाई ने कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में अवैध पान मसाला और गुटखा विनिर्माण इकाई और 400 करोड़ रपये के केंद्रीय उत्पाद शुल्क चोरी का पता लगाया है।
सूत्रों ने आज कहा कि केंद्रीय उत्पाद खुफिया महानिदेशाल डीजीसीईआई के अधिकारियों की टीम ने गैर-पंजीकृत विनिर्माण इकाई की तलाशी ली और इस दौरान 21 पाउच पैकिंग मशीन का पता लगा।
यह कारखाना कोलार क्षेत्र में पवन कॉलेज रोड पर पाल्ट्री फार्म से चलाया जा रहा था। इसमें पान मसाला के रेबेल, रेमो, काबली, दुबई, एमसी, एचएआई तथा एएए 1000 आदि ब्रांड नाम से पान मसाला बनाया जाता था। सूत्रों के अनुसार मशीन, कच्चा माल और संबद्ध सामान बरामद किये गये हैं। इसके अलावा कोलार और आंध्र प्रदेश के गुंटुर में विभिन्न परिसरों से 83 लाख लाख रपये कालाधन जब्त किया गया है। उनके मुताबिक इकाई ने 400 करोड़ रपये के केंद्रीय उत्पाद शुल्क की चोरी की है। डीजीसीईआई के अधिकारियों ने मामले में रीयल एस्टेट कारोबारी को पूछताछ के लिये तलब किया है। कारोबारी फरार है। ऐसी आशंका है कि कारखाना लंबे समय से चलाया जा रहा था और इसके जरिये कालाधन सृजित किया गया।

सौजन्य से : पीटीआई

You are Visitor Number:- web site traffic statistics