डीजीसीईआई ने पकड़ी 10 करोड़ की ड्यूटी चोरी

नई दिल्ली : चीन की कंज्यूमर अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी हायर से जुड़े एक ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (ओ.ई.एम.) पर 10 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी चोरी करने का आरोप लगा है।
इस पर फर्जी यूनिट के जरिये टैक्स छूट लेने की बात कही जा रही है।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि नोएड़ा के नोबल ग्रुप के की सब्सिडियर सन इंडस्ट्रीज के खिलाफ इस सिलसिले में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (डी.जी.सी.ई.आई.) ने केस दर्ज किया है। यह कंपनी हायर अप्लायंसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के ओ.ई.एम. के तौर पर काम करती है। सूत्रों ने बताया कि डी.जी.सी.ई.आई. के अधिकरियों ने ओइएम और हायर के कई गोदामों से तकरीबन 40 करोड़ रूपये के एलईडी टीवी और वॉशिंग मशीन जब्त किए है। लंबी अवधि के लिए एक्साइज ड्यूटी छूट का फायदा उठाने के लिए ओ.ई.एम. ने फर्जी पेपरों के जरिये यह दिखाया कि उसने हरिद्वार में और फैक्टरी खरीदी हैं। हालांकि, डीजीसीईआई की जांच में पता चला कि ग्रुप की तरफ से दिए गए पते पर कोई फैक्टरी नहीं थी।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics