डीआरआई ने हैदराबाद एयरपोर्ट पर 1.29 किलो सोना पकड़ा

नई दिल्ली। डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अबु धाबी से आ रही एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया है जिसके पास 1.29 किलो सोना था।
आरोपी एतिहाद एयरवेज की फ्लाईट ईवाई-274 से अबु धाबी से हैदराबाद आ रही थी। खबर मिलने के बाद अधिकारियों ने राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसको पकड़ लिया।
जांच के बाद पता चला कि महिला के पास एक मिक्सर था जिसमें तीन जार थे। आगे हुई जांच में पता चला कि मिक्सर की मोटर के साथ छेड़छाड़ की गई थी और उसके कुछ पेंच भी नहीं लगे थे।
जब अधिकारियों ने मोटर को खोला तो उन्हें मोटर के बिल्कुल नीचे सोना मिला। सोने को पिघला कर मोटर के हिस्से में डाला गया था और उसे मेटल की एक शीट से ढका हुआ था जिससे सोना पूरी तरह छिपा रखा था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच में जुट गई।

सौजन्य से : पीटीआई

You are Visitor Number:- web site traffic statistics