डीआरआई ने फर्जी गोल्ड एक्सपोर्ट मामले में 56 किलो सोना जब्त किया

Image result for नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डेकोलकाता – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे से डीआआई ने बाप बेटे को दबोचा है। उनके पास से 56 किलो सोने के गहने जब्त किए गए हैं। जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, प्रति व संजय अग्रवाल दोनों बाप बेटे हैं। इनमें से न प्रीत ने अपने टिकट की बुकिंग एक साथ दो विमानों में कराई थी। वह हैदराबाद के साथ ही दुबई जाने के लिए टिकट लिया था। वहीं प्रीत के पिता संजय अग्रवाल जी भी इंडिगो की उड़ान से हैदराबाद जाने वाले थे। पहले प्रीत अन्तरराष्ट्रीय गेट से अन्दर घुसा। अपना बोर्डिंग पास लेने के साथ ही कस्टम क्लियरिंग भी ले लिया। दूसरी ओर वह अन्दर से ही डोमेस्अिक में जाकर इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर से संजय अग्रवाल के नाम का बोर्डिग पास भी ले लिया। बाद में संजय अग्रवाल का टिकट रद् कर दिया। संजय अपने बेअ‍े प्रीत के नाम पर यात्रा करने वाले थे। उसके पास बैग में 56 किलो सोने के गहने थे। जिसे वह कार्गो से भेज रहा था।
इसकी सूचना डायरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यूनिट को मिली। इंटेलिजैंस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक इंडिगो की उड़ान रनवे की ओर बढ़ चुकी थी। उसे रोक कर संजय को उतारा गया। उधर एमिरेट्स की उड़ान से रावाना होने वाले प्रीत को भी उतार लिया गया। इसके बाद कार्गो से भेजा जा रहा बैग मंगवाया गया। जिसमें से 56 किलो सोने के गीने मिले। सूत्रों का कहना है कि संजय पहले ही दुबई से सोना लेकर आया था। नियम है कि यदि विदेश में सोना लाकर उतने ही वजन के सोने के गहने बनाकर वापस विदेश ले जाने पर ड्यूटी में छूट मिलती है। बाप-बेटे क्या रणनीति थी? इसकी जांच की जा रही है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics