डीआरआई ने पकड़ी आईफोन, लैपटॉप की सबसे बड़ी खेप

कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने दमदम एयरपोर्ट से तस्करी का 30 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है। दमदम एयरपोर्ट पर पकड़ी गई यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है। जब्त सामान में बड़ी तादाद में इलेक्ट्रॉनिक चीजों के अलावा सोना व अन्य महत्वपूर्ण धातुएं हैं। इसे 60 लोग अपने साथ थाइलैंड से छिपाकर कोलकाता लेकर आए थे।

kolkata 2
डीआरआई के कोलकाता जोन के अतिरिक्त महानिदेशक केवीएस सिंह ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर उनके अधिकारियों ने 7 जून रात करीब 12.30 बजे थाई एयरवेज के विमान से कोलकाता पहुंचे छह यात्रियों से पूछताछ की। उनके बयान में काफी विसंगतियां पाई गईं, जिसके बाद उनके सामान की जांच की गई तो उनमें बड़ी तादाद में आइ फोन, लैपटाप, कीमती घड़ियां, सोना व अन्य धातु जब्त किए गए।
उनसे पूछताछ के आधार पर 54 अन्य लोगों के बारे में पता चला। इसके बाद डीआरआई के अधिकारियों ने एयरपोर्ट के आगमन मार्ग पर घेराबंदी कर उन यात्रियों की पहचान की। उनके सामान की जांच करने पर तस्करी का और भी सामान मिला।
स्रोत : नई दुनिया

You are Visitor Number:- web site traffic statistics