टॉयलेट से मिला 2 करोड़ का सोना

मुंबई :  एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने फ्लाइट के दो टॉइलट से 8 किलो सोना बरामद किया है। 2 करोड़ की कीमत के सोने बरामदगी में एक यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है।

1

टॉयलेट से मिला 2 करोड़ का सोना

कस्टम को विशेष तौर पर सूचना मिली थी कि 8 किलो सोना जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W-539 के दो टॉइलट में रखा गया है। मामले के सामने आने के बाद आननफानन यात्री सेगू नैना को कस्टम ने गिरफ्तार कर लिया।
यात्री ने यह कबूल कर लिया है कि उसने ही सोना टॉइलट में छिपाया था। कस्टम के अडिशनल कमिश्नर मिलिंद ने बताया कि आरोपी किसी के इशारे पर काम कर रहा था, उसने कूड़ेदान में सोने के बार्स रख दिए थे।
अफसरों को शक है कि इस मामले में फ्लाइट के क्रू सदस्य भी मिले हो सकते हैं, जिसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपी से इस बात पर भी पूछताछ जारी है कि वह किसके इशारे पर इस अपराध को अंजाम दे रहा था।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics