जेएनपीटी पोर्ट पर डीआरआई ने पकड़ी 2.8 करोड़ की लाल चन्दन

मुंबई: डीआरआई ने जेएनपीटी पोर्ट पर 7.12 मीट्रिक टन लाल चन्दन पकड़ा है। बाजार में इसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने इस मामले में 2 चन्दन तस्कर राजेंद्र शिंदे और शैख़ तौसीफ को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में पता चला है कि उनका सरगना चेन्नई में रहने वाला जगदीश उर्फ़ सिंघम है।11907126_621272278012380_7529523890228588559_n
डीआरआई सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर 17 अगस्त को मिडिल ईस्ट जाने वाले कंटेनर की तलाशी लेने पर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तस्करी का चन्दन आंध्र प्रदेश से आया था। दोनों सिंघम के इशारे पर अब तक 40 कंटेनर विदेश भेज चुके हैं। पता चला है कि तस्करो का यह गिरोह एजेंटों के जरिए फल और सब्जी निर्यात के जाली दस्तावेज बनवाकर इस काम को अंजाम देता आ रहा था। पकड़े गए गिरोह के तार दुबई और सिंगापुर से जुड़े बताए जा रहे हैं।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics