जीएसटी प्रशासन ने 214 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी पकड़ी

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की केन्द्रीय कर- चोरी रोधी इकाई ने दिल्ली में नकली बिलों के जरिये 214 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी पकड़ी है। बुधवार को जारी एक आधिकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस धोखाधड़ी का केन्द्रीय जीएसटी दिल्ली के दक्षिण आयुक्तालय की कर- चोरी रोधी इकाई ने पता लगाया है। मामले में इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिये की गई कथित धोखाधड़ी का मामला फर्जी कंपनियों के जरिये नकली बिलों के जरिये अंजाम दिया गया। वित्त मंत्रालय की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच के दौरान यह पता चला है कि संबंधित व्यक्ति ने फर्जी ई-वे बिल भी निकाले हैं ताकि नकली बिलों को सही ठहराया जा सके। इस मामले में 35 से अधिक इकाइयां शामिल हैं। जिनके जरिये 214.74 करोड़ रुपये के नकदी बिल जारी किये गये और 38.05 करोड़ रुपये की कर चोरी की गई।

 

सौजन्य से: नवभारत टाइम्स

 

You are Visitor Number:- web site traffic statistics