जीएसटी परिषद ने होटल कमरों पर लगने वाले माल एवं सेवा (जीएसटी) कर की दरों में शुक्रवार को कटौती की

Image result for hotel gstपणजी : जीएसटी परिषद ने होटल कमरों पर लगने वाले माल एवं सेवा (जीएसटी) कर की दरों में शुक्रवार को कटौती की। होटल कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। जीएसटी परिषद की बैठक में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि 7500 रुपये तक के होटल कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। पहले इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था। इसी प्रकार , 7,500 रुपये से अधिक के होटल कमरों पर 28 प्रतिशत की जगह पर 18 प्रतिशत का जीएसटी लगेगा। एक हजार रुपये से कम के होटल कमरों पर कोई जीएसटी नहीं है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए शैलेट होटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से आतिथ्य एवं पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और होटलों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी।

soruce by nbt

 

You are Visitor Number:- web site traffic statistics