जीएसटी का कैल्कुलेशन हुआ और आसान, आ गया नया कैल्कुलेटर

नई दिल्ली। जीएसटी को देश में लागू हुए लंबा समय हो चला है। इसके बाद भी हर महीने की जीएसटी भरना कारोबारियों के लिए एक सिरदर्द है। अब केसियो इंड‍िया ने भारत में एक ऐसा कैल्कुलेटर पेश किया है, जिसके इस्तेमाल से जीएसटी का कैल्कुलेशन आसान हो जाएगा। केसियो के 2 कैल्कुलेटर- एमजे-120 जीएसटी और एमजे-12 जीएसटी की मदद से कारोबारी हर खरीद की रसीद को मैन्यूअल तरीके से खुद ही बना सकेंगे।

जीसएटी लागू होने के बाद केसियो इंडिया ने जीएसटी से होने वाली सभी कैल्कुलेशन के लिए सॉल्यूशन पेशकिया है। कंपनी का कहना हैं कि एमजे-12 जीएसटी और एमजे 120 जीएसटी कैल्कुलेटर में पांच जीएसटी स्‍लैब- 0, 5, 12, 18 और 28 पहले से मिलेंगे।जीएसटी की अलग-अलग दरों को कैल्कुलेट करने के लिए अलग बटनों की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस तरह रसीद बनाने में लगने वाला समय कम हो जायेगा। ये जीएसटी कैल्क्युलेटर सभी प्रमुख स्‍टेशनरी दुकानों पर आसानी से मिल जाएंगे।

सौजन्य से: अभी अभी

You are Visitor Number:- web site traffic statistics