चेन्नई में दुबई से आए एक विमानके टॉयलेट से मिला 65 लाख का सोना

दुबई से आए एक विमान के दो निचले टॉयलेट से शनिवार को चेन्नई एयर कस्टम अधिकारियों की टीम ने 1.36 किलोग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 65.38 लाख रुपये है।

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान संख्या एआई906 से बरामद हुए सोने पर किसी यात्री के दावा नहीं करने के चलते उसे जब्त कर लिया गया है और तस्करी करके सोना लाने वाले की पहचान की जा रही है।

कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट चेन्नई के आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान से सोना बरामद होने की यह इसी सप्ताह दूसरी घटना है। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में भी कस्टम अधिकारियों ने दो अलग-अलग विमानों में यात्रियों के पास से करीब 79.78 लाख रुपये कीमत वाला 1.72 किलोग्राम सोना बरामद किया था।

सोना

इसमें 59.18 लाख रुपये का 1.28 किलोग्राम सोना तिरुवनंतपुरम से आ रहे 28 वर्षीय मोहम्मद अनस के पास मिला था, जबकि 20.6 लाख रुपये का 446 ग्राम सोना लेकर लखनऊ से 30 वर्षीय आर. नैनमोहम्मद आ रहा था।

सौजन्स से: अमर उजाला

You are Visitor Number:- web site traffic statistics