चाइना टू इंडिया वाया नेपाल हो रही थी ‘चाइनिज आइटम’ तस्करी, कस्टम की टीम के हत्थे चढ़ा तस्कर

बिहार : बिहार के गोपालगंज में कस्टम विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चाइना से तस्करी कर लाये जा रहे सामान को बरामद किया है।
कस्टम की टीम ने भारी मात्रा में क्लोजअप टूथपेस्ट और फेयर एंड लवली को बरामद किया है। इस मामले में एक तस्कर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग ने यह छापमारी शनिवार को बरौली थाना मोड़ पर की। कस्टम निरीक्षक आनंद प्रकाश के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि एक बाइक पर चाइना से नेपाल के रास्ते गोपालगंज में तस्करी का सामान लाया जा रहा है।
गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने छापामारी कर भारी मात्रा में चाइना निर्मित क्लोजअप टूथपेस्ट और फेयर एंड लवली क्रीम जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने एक बिना नम्बर की बाइक भी जब्त कर एक तस्कर को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम राम मिलन है जो मोतिहारी के अरेराज का रहने वाला है। कस्टम निरीक्षक आनंद प्रकाश के मुताबिक चाइना से तस्करी कर यह माल नेपाल से गोपालगंज होते हुए सीवान और फिर देश के दूसरे हिस्से में सप्लाई किया जाता।
सौजन्य से : परदेस 18

You are Visitor Number:- web site traffic statistics