ग्लास कंटेनर की आड़ में विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वालो को डीआरआई ने गिरफ्तार किया

Image result for विदेशी सिगरेट की तस्करीजोधपुर। एक साल पहले थार ड्राईपोर्ट पर ग्लास कंटेनर की आड़ में 3 करोड़ रुपए की विदेशी सिगरेट की तस्करी करने वाले गुड़गांव के कारोबारी राजेश सैनी को डायरेक्टरेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलीजेंसी (डीआरआई) ने पकड़ लिया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। यह कंटेनर दुबई से आया था। कंटेनर में ग्लास आयात करना बताया गया था, लेकिन इसकी आड़ में सिगरेट की तस्करी हो रही थी। मामले के अनुसार 17 अप्रैल 2016 की रात अहमदाबाद डीआरआई के इनपुट के बाद जयपुर जोधपुर डीआरआई टीम ने एक कंटेनर चैक किया तो उसमें करीब 3 करोड़ रुपए की विदेशी सिगरेट मिली। डीआरआई ने तब केस दर्ज कर कंटेनर मंगवाने वाले गुड़गांव के कारोबारी राजेश सैनी की तलाश शुरू की, लेकिन वह छुपता फिर रहा था। आखिरकारएक साल बाद डीआरआई ने एक सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया।  विदेश से आने वाले कंटेनर को चैक करने के अलग-अलग नोटिफिकेशन हैं। जब भी कोई नई कंपनी पहला कंटेनर मंगवाती है तो डीआरआई उसे पूरी तरह चैक करके ही क्लियरेंस देती है। बाद में मंगाए जाने वाले कंटेनरों में रेंडम चैकिंग सिस्टम शुरू हो जाता है। गुड़गांव की फर्म जनरल ट्रेडिंग कंपनी है, जिसका मालिक राजेश सैनी है, उसने मार्च 2016 में ग्लास का कंटेनर मंगवा कर चैक कराया और दूसरे कंटेनर में ही विदेशी सिगरेट भरवाकर मंगवा ली।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics