गोल्ड स्मगलिंग करने वाले स्मगर्स की ओर से विदेशों से गोल्ड की तस्करी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं

प्रेस में छुपा कर लाया गया सोनामोहाली. गोल्ड स्मगलिंग करने वाले स्मगर्स की ओर से विदेशों से गोल्ड की तस्करी करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली में वीरवार को दुबई से आए एक दिल्ली के स्मगलर को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की ओर से पकड़ा गया। आरोपी के पास से 1 किलो 283 ग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 49 लाख 11 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी अब्दुल हफीज दुबई से फ्लाइट लेकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली आया था। जहां से उसने आगे दिल्ली बॉय रोड जाना था। जब यह स्मगलर मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंचा और अपना लग्गेज लेकर चैकिंग के लिए आया तो एक्स-रे मशीन में पता चला कि लग्गेज में कुछ गड़बड़ है।

इस पर शक होने पर एयरपोर्ट पर स्मगलर के लग्गेज की चैकिंग की गई तो उसमें एक प्रेस मिली। जब प्रेस को अच्छी तरह से चैक किया गया और प्रेस के नीचे की स्टील वाली प्लेट उतारी गई तो उसके अंदर सोना छिपाया हुआ था। वहीं, दूसरी ओर सामान में एक लेडीज पर्स था उसमें 12 सोने की रिंग्स अटैच की गई थीं।

source by : bhaskar.com

You are Visitor Number:- web site traffic statistics