कौन है कमजोर कड़ी इसकी जांच हो

आईसीडी तुगलकाबाद में 350 के लगभग उन कंटेनरों की जांच शुरू जिन कंटेनरों की कई महीनों से बिल आॅफ इन्टरी फाईल नहीं हुई। सूत्र बताते है कि इन कंटेनरों में मिस डिक्लेरेशन वाला माल हो सकता है खास तौर पर पटाखें, सिगरेट तथा कॉस्मेटिक। ऐसा लगता हे कि कहीं यह जांच बीच में ही न छोड़नी पड़े। कमिश्नर पर प्रेशर आ सकता हैं। स्मगलर भी कम नहीं है साम दाम दण्ड भेद लगा सकते है। क्योंकि इन स्मगलरों का खेल यह भी होता है कि कंटेनर पड़े रहते है और माल गायब हो जाता है ऐसा पहले भी होता रहा है अभी भी कई कंटेनर खाली मिलेंगे जिनके माल उड़ चुके होंगे।

नकली जूतों का धंधा चैन्नई तथा मुम्बई एयरपोर्ट पर पहुंचा। दिल्ली में हुई सख्ती। चैन्नई तथा मुम्बई से आ रहे है नकली ब्रांडेड विदेशी जूतें।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics