कोलकाता एयरपोर्ट पर ड्रग स्मगलर गिरफ्तार, भेजा गया त्रिपुरा

नई दिल्ली। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग स्मगलर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद स्मगलर को त्रिपुरा के महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट लाया गया। आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर केवी श्रीजेव का कहना है कि हम कुछ समय से इस तस्कर पर नजर बनाए हुए थे, यह कोलकाता से फरार था, जिसे पकड़ने में आखिरकार हमें सफलता मिली है। इस अंतरराष्ट्रीय तस्कर पर कई मामले दर्ज हैं, जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी।

आपको बता दें कि इससे पहले एसटीएफ ने ड्रग तस्करों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने कोलकाता के ईडेन गार्डेन के करीब छह लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनपर आरोप है कि ये लोग ड्रग की तस्करी करते थे। इनके पास से 2000 याबा टैबलेट बरामद की गई थी, हर टैबलेट की कीमत 300-500 रुपए है। पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ लोग यहां ड्रग स्मगल करते हैं, जिसके बाद छापेमारी में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
एसटीएफ के डीसी मुरलीधर शर्मा ने बताया कि जो टैबलेट इन लोगों के पास से पाई गई है, वह नशीली होती है, इन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम अब्दुल राशिद, अब्दुल शाहिद, अब्दुल जाहिद, मोहम्मद राजू राजू अहमद, नारायण मोंडल, शबीर शेख है। राजू बांग्लादेशी नागरिक है, जबकि मोंडल मालदा का रहने वाला है।

smuggler

सौजन्य से: वन इंडिया

 

You are Visitor Number:- web site traffic statistics