कस्टम विभाग रखेगा भारत- नेपाल सीमा पर कड़ी नजर

बेतिया : तस्करों के प्रति कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अपना तेवर सख्त कर लिया है। विभाग ने जिले में तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए खास रणनीति तैयार की है। विभागीय सूत्रों की माने तो विभाग ने जो रणनीति बनायी है, उसके तहत टीम बनाकर लगातार जांच अभियान चलाया जाना है। इसके लिए विभाग के वरीय अधिकारियों ने टीम में शामिल सभी कर्मियों व अधिकारियों को खास निर्देश दिया है। इसमे पड़ोसी देश नेपाल – भारत सीमा पर विशेष रूप से नजर रखने की हिदायत दी गयी है ताकि अवैध रूप से निर्यात व आयात होने वाले सामानों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके। विभाग ने इसके लिए लिए जिले में विशेष जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसमे भी बॉर्डर के इलाकों को प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने की बात कही गयी है। ताकि किसी तरह की हरकत को रोका जा सके। हालाँकि अधिकारियों की माने तो विभाग पहले से ही इन इलाकों में एसएसबी के साथ इस धंधे पर काफी हद तक काबू पा लिया है। कई धंधेबाज भी दबोचे जा चुके है। विभाग की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में हड़कंप सा माहौल है।
दैनिक जागरण : 21  जनवरी 2015  
You are Visitor Number:- web site traffic statistics