कस्टम विभाग ने 350 ग्राम सोने सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Image result for goldजयपुर :  एयरपोर्ट पर आज सुबह कस्टम विभाग ने 350 ग्राम सोने सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. यह यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचा था. नागौर जिले से शैरानी आबाद का रहने वाला असलम नाम का यह यात्री अपने सामान में सोना छिपाकर उसकी तस्करी कर रहा था.
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तस्करी के लिए दुबई से लाए जा रहे सामान में लेडीज पर्स पर लगे सोने की रिंग्स के जरिए इस काम को अंजाम दिया गया. कस्टम अधिकारियों ने जब सामान को चेक किया तो उसमें सोने की रिंग्स का वजन 350 ग्राम सामने आया.
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने विभाग के ज्वेलरी वैलुअर्स को बुलाकर इसकी पुष्टि की. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सोने की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है. कस्टम उपायुक्त कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों आरोपी असलम से पूछताछ कर रहे हैं.
कस्टम विभाग को आशंका है की सोने की तस्करी के मामले में राजस्थान और दुबई के गिरोह भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल अधिकारी पकड़े गए आरोपी से बाकी पूछताछ कर रहे हैं.

 

You are Visitor Number:- web site traffic statistics