कस्टम ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की हेल्प डेस्क सेवा

नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट पर विदेश जाने व वहां से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने हेल्प डेस्क शुरू की है। यह पूरे हफ्ते व 24 घंटे काम करेगी। प्रस्थान व आगमन भवन में स्थित हेल्प डेस्क पर कस्टम अधिकारियों की तैनाती की गई है। वह यात्रियों को विदेश ले जाने अथवा वहां से लाने वाले जेवरात व नकदी इत्यादि की जानकारी देंगे। एयरपोर्ट कस्टम कमिश्नर अरुण कुमार ने बताया कि विभाग की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। हेल्प डेस्क पर फीड बैक फार्म भी उपलब्ध होंगे, जिसमें यात्री विभाग संबंधी कार्य व सुविधाओं के बारे में अपनी राय दे सकेंगे।
स्रोत : दैनिक जागरण 
You are Visitor Number:- web site traffic statistics