कस्टम ने पहले से रोके कंटेनरों की जांच में 15 करोड़ के मोबाईल व घडीयां बरामद

watch 10 01 2017

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित तिलपता कंटेनर डिपो से कस्टम विभाग ने 15 करोड़ के मोबाइल फोन व महंगी घड़ियां जब्त की हैं। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन व घड़ी हांगकांग से आई हैं। कस्टम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विकास ने बताया कि तिलपता कंटेनर डिपो से चलने वाले कंटेनर में सामान का आयात व निर्यात होता है। पांच जनवरी को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में हांगकांग से 15 करोड़ की घड़ी व महंगे मोबाइल आए हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो कंटेनर चालक केशव कुमार निवासी दिल्ली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि बिना इजाजत के महंगी घड़ी व मोबाइल हांगकांग से भारत लाए गए थे। जब्त किए गए फोन में आइफोन-5, 6, 6 एस, 6 प्लस और सैमसंग के मोबाइल शामिल हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 15 करोड़ है।

You are Visitor Number:- web site traffic statistics