कस्टम ने पकडे 3.28 करोड़ रुपये के हीरे

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट पर आए दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। कभी देश में विदेशों से सोना लाया जाता है, तो कभी महंगी लकड़ियों समेत वन संपदा से जुड़ी कई लुप्तप्राय चीजें देश से बाहर भेजी जाती हैं। इन सब के बीच 30 अप्रैल  को मुंबई एयरपोर्ट पर हीरे की तस्करी का एक मामला सामने आया। गौरतलब है कि मुंबई एयरपोर्ट पर दो साल बाद हीरे की तस्करी का कोई मामला सामने आया है। इस मामले में 3.28 करोड़ रुपये के हीरे विदेश भेजे जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9डब्ल्यू 60 का यात्री रमेश बाबूभाई बंबानिया गुरुवार दोपहर 12.30 बजे मुंबई से बैंकॉक के लिए निकलने वाला था। इसी दौरान संदेह के आधार पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 6975 कैरट के रफ हीरे बरामद हुए। यात्री के पास अपने हीरों से जुड़ा कोई भी दस्तावेज नहीं था। इसके अलावा रफ हीरे ले जाने के लिए जरूरी प्रोसेस प्रमाणपत्र भी नहीं था। ऐसे में इस यात्री को हिरासत में ले लिया गया।
स्रोत : नवभारत टाइम्स
You are Visitor Number:- web site traffic statistics